scriptसेना को मिले 252 नए अधिकारी | passing out pared at ota | Patrika News

सेना को मिले 252 नए अधिकारी

locationचेन्नईPublished: Sep 08, 2018 09:20:03 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-ओटीए में पासिंग आउट परेड

passing out pared at ota

सेना को मिले 252 नए अधिकारी



चेन्नई. अफसर प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) से पास आउट होकर शनिवार को 252 युवा अधिकारी देश की सेना का हिस्सा बन गए। समारोह के मुख्य अतिथि जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (ईस्टर्न कमांड) लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने परेड की सलामी लेने के बाद कैडेटों में जोश भरा। ओटीए के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल संजीव कनाल ने मुख्य अतिथि की अगवानी की। परेड में बटालियन अंडर ऑफिसर (बीयूओ) सिद्धार्थ सिंह को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर सम्मान से नवाजा गया। शनिवार को ओटीए के परमेश्वर ड्रिल मैदान में कमदताल करते हुए 252 कैडेट्स ने अंतिम पग पार कर लिया। अकाडमी अंडर ऑफिसर (एयूओ) उत्कर्ष सिंह ने परेड का नेतृत्व किया। लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने सेना के अंग बने युवा अधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। दर्शकों ने तालियों से हौसला बढ़ाया। रविना पूनिया को गोल्ड मेडल, सोना देचम्मा को सिल्वर मेडल एवं उत्कर्षसिंह को कांस्य पदक से नवाजा गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने कहा कि जीवन में निरन्तर सीखते रहें। प्रशिक्षण के दौरान सीखी बातें जीवन में अमल में लाएं। भारतीय सेना आंतरिक एवं बाहरी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम है। भारतीय सेना की अलग पहचान है और देश के सम्मानित संस्थानों में से एक हैं। भारतीय सेना अपनी जिम्मेदारी के लिए जानी जाती है। जैसे ही मेजर परमेश्वर गेट खुला तो अन्दर से कैडेट्स निकले और परेड ग्राउंड की तरफ बढ़े। इस दौरान सेना एवं ओटीए के इतिहास के बारे में प्रकाश डाला गया। पाइपिंग सेरेमनी में अभिभावकों ने अपने बच्चे के कंधों पर स्टार लगाए। इस दौरान ओटीए गान की प्रस्तुति दी गई तथा शपथ ली। पासिंग आउड परेड के बाद सेना में कमीशन अधिकारी बने कैडेट्स के चेहरे पर खुशी स्पष्ट झलक रही थी। परेड एवं शपथ समारोह के बाद आतिशबाजी एवं गुब्बारे उड़ाकर खुशी मनाई गई। नए पास आउट हुए अधिकारियों ने आपस में एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो