scriptडेल्टा क्षेत्र के गिरवी व्यापारियों की बैठक, एकजुटता के साथ व्यापार करने की सलाह | pawn broker | Patrika News

डेल्टा क्षेत्र के गिरवी व्यापारियों की बैठक, एकजुटता के साथ व्यापार करने की सलाह

locationचेन्नईPublished: Feb 14, 2021 08:22:24 pm

डेल्टा क्षेत्र के गिरवी व्यापारियों की बैठक- एकजुटता के साथ व्यापार करने की सलाह

pawn broker

pawn broker

चेन्नई. प्रमुख समाजसेवी अगरचन्द चोरडिया ने कहा कि व्यापारी एकजुटता के साथ व्यापार करें तथा एक दूसरे के सुख-दुख में भागीदार बनें। डेल्टा क्षेत्र के गिरवी व्यापारियों की बैठक में उन्होंने कहा कि व्यापारी जहां भी व्यापार करें कठोर मेहनत के साथ व्यापार करें तथा सभी के साथ मधुर व आत्मीय संबंध बनाए रखें। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं तमिलनाडु पॉन ब्रोकर एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी तेजान्द एवं प्रमुख समाजसेवी अगरचन्द चोरडीया ने डेल्टा क्षेत्र प्रभारी मनोज जैन के नेतृत्व में डेल्टा क्षेत्र के समस्त जिलों के पदाधिकारियों को आईडी कार्ड का वितरण किया। इस कार्यक्रम मे संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष भभुतराम कुलदानीया जाट, विरुदाचलम से कांतिलाल, महावीरचंद, जयकुंणडम के विनोद, तिरुवरूर के हनुमान देवासी, काटमीनार कोईल के माणकचंद, लादूलाल, नेमीचन्द, प्रकाश चंद्र, प्रवीण, महावीरचन्द, मुकेश, मोतिलाल, मदन, अभिषेक, नितेश, शांतिलाल समेत अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद थे। स्वामी तेजान्द का प्रमुख समाज सेवी अगरचंद चोरडिया ने शॉल और माला से सम्मान किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष स्वामी तेजान्द ने बताया कि व्यापारी निडर होकर ईमानदारी से व्यापार करें। संगठन हर प्रकार की समस्या में उनके साथ खड़ा रहेगा। प्रमुख समाज सेवी अगरचंद चोरडिया ने व्यापारी को एकजुटता से व्यापार करने और एक दूसरे की मदद करने का आग्रह किया। अंत में डेल्टा प्रभारी मनोज जैन ने सभी का आज्ञार ज्ञापित किया। माणकचंद जैन का शॉल और माला से सम्मान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो