चेन्नईPublished: Sep 25, 2023 07:43:53 pm
Naresh Dhawan
drinking juice mixed silica gel तिरुवल्लूर में सिलिका जेल मिला जूस पीने से 13 लोग अस्पताल में भर्ती हुए । सभी पीड़ितों को पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत है। सिलिका जेल का इस्तेमाल जूते और चमड़े के सामान को नमी से बचाने के लिए किया जाता है।
चेन्नई. तिरुवल्लूर में सिलिका जेल मिला जूस (drinking juice mixed silica gel) पीने से 13 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने एक स्थानीय दुकान से जूस खरीदा था। जूस पीने के बाद उन्हें पेट दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत होने लगी। उन्होंने तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।