scriptरजनीकांत के बयान पर बवाल के बीच पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त से तनाव, पुलिस जांच में जुटी | Periyar statue vandalised in Kancheepuram dist in Tamilnadu | Patrika News

रजनीकांत के बयान पर बवाल के बीच पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त से तनाव, पुलिस जांच में जुटी

locationचेन्नईPublished: Jan 24, 2020 03:37:26 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

चेंगलपेट जिले के एक गांव का है जहां पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने से बवाल मच गया है।

Periyar statue vandalised in Kancheepuram dist in Tamilnadu,Periyar statue vandalised in Kancheepuram dist in Tamilnadu,Periyar statue vandalised in Kancheepuram dist in Tamilnadu

Periyar statue vandalised in Kancheepuram dist in Tamilnadu,Periyar statue vandalised in Kancheepuram dist in Tamilnadu,Periyar statue vandalised in Kancheepuram dist in Tamilnadu

चेन्नई.

तमिलनाडु में द्रविड़ समाज सुधारक पेरियार (Periyar) को लेकर विवादों का दौर थमता नहीं दिख रहा है। ताजा मामला चेंगलपेट जिले (Chengelpet district) के एक गांव का है जहां पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने से बवाल मच गया है। पुलिस जांच में जुट गई है कि यह किसने किया। विदित हो राजनीति में कदम रखने वाले सुपरस्टार रजनीकांत ने पिछले दिनों बयान दे दिया था कि पेरियार की एक रैली में राम-सीता के वस्त्रहीन चित्र लगाए गए थे, जिसके बाद राज्य की राजनीति में हंगामा खड़ा हो गया था।

Periyar statue vandalised in Kancheepuram dist in Tamilnadu

हाथ-सिर को नुकसान
अब चेंगलपेट के एक गांव में पेरियार की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने मूर्ति की हालत देख पुलिस को सूचना दी। विभाग फौरन हरकत में आया और जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सामने आई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि मूर्ति के सिर और हाथ को नुकसान पहुंचाया गया है।

Periyar statue vandalised in Kancheepuram dist in Tamilnadu
Periyar statue vandalised in Kancheepuram dist in Tamilnadu

 

रजनीकांत के बयान पर विवाद
बता दें कि कुछ दिन पहले रजनीकांत ने एक तमिल मैगजीन को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि पेरियार ने 1971 में सेलम में एक रैली निकाली थी जिसमें भगवान राम और सीता की वस्त्रहीन तस्वीरों को लगाया गया था। इसके बाद द्रविदार विधुतलै कझगम के कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उन्हें डीएमके, एआईडीएमके समेत राजनीतिक दलों की आलोचना का शिकार भी होना पड़ा था। हालांकि, रजनी ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो