लोग अपने पालतू पशु-पक्षी से बेहद प्रेम करते हैं और इसका इजहार वे उनके प्रति केयर दर्शा कर करते हैं।
पशु-पक्षियों से जुड़ी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी आजकल होती रहती हैं, जिसमें लोग अपने पालतू को लेकर पहुंचते हैं।
इसी तरह, चेन्नई के नंदनम स्थित वाईएमसीए ग्राउंड में रविवार को पेटएक्सपो 2023 आयोजित हुआ। इसमें पालतू जानवरों के मालिकों और पशु प्रेमियों ने विभिन्न प्रकार के पक्षियों और जानवरों का अद्भूत प्रदर्शन देखा।
Pulakit Sharma