scriptममता शर्मा को पीएचडी की उपाधि | Ph.D. degree to Mamta Sharma | Patrika News
चेन्नई

ममता शर्मा को पीएचडी की उपाधि

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर ने ममता शर्मा को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। ममता ने फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के डीन…

चेन्नईJun 21, 2019 / 12:14 am

मुकेश शर्मा

Ph.D. degree to Mamta Sharma

Ph.D. degree to Mamta Sharma

चेन्नई।जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर ने ममता शर्मा को पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। ममता ने फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज के डीन प्रोफेसर जसराज बोहरा के मार्गदर्शन में मैनेजमेंट स्टडीज विभाग में केपिटल मार्केट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज एन एनालिटिकल स्टडी ऑफ मर्चेन्ट बैंकर सर्विसेज इन डवलेपमेंट एंड ग्रोथ ऑफ इंडियन कॉरपोरेट सेक्टर’ विषय पर शोध किया। ममता शर्मा नागौर जिले के रुण गांव की मूल निवासी और चेन्नई में व्यवसायरत प्रवासी राजस्थानी सत्यनारायण शर्मा की पुत्री हैं।

शक्तिधाम में तीन दिवसीय उत्सव 26 से
श्री राणी सती सत्संग ट्रस्ट द्वारा निर्मित श्री शक्ति धाम अपनी 12वी जयंती कुंभाभिषेकम सहित हर्षोल्लास से मनाने जा रहा है। गत 12 वर्षों में इस ट्रस्ट ने न केवल मंदिर का कार्य संभाला अपितु समाज को भी सेवा दी है।

महोत्सव के तहत पहले दिन 26 जून को कलशयात्रा के साथ उत्सव की शुरुआत होगी। इसके बाद सुबह 9 बजे से विशेष पूजा एवं दादीजी का सह पाठ होगा। सायं 4 बजे चंडी पाठ एवं शाम 7 बजे आरती होगी। दूसरे दिन 27 जून को सुबह 09 बजे से विशेष पूजा एवं दादीजी का शहस्त्र पाठ, सायं 3 बजे से विष्णु सहस्रनाम पाठ, सायं 5 बजे विशेष औषधियों से चंडी हवन, सायं 7 बजे आरती एवं भजन सविता शर्मा बेंगलूरु की ओर से किया जाएगा। उत्सव के तीसरे दिन 28 जून को सुबह 9 बजे कलश पूजा एवं अभिषेक का आयोजन होगा।

गत 11 वर्षों से श्री राणी सती सत्संग ट्रस्ट ने हर माह के तीसरे गुरुवार को मंदिर प्रांगण में नेत्र शिविर लगा रहा है। इसमें प्रति माह सौ से अधिक मरीजों का इलाज करवाया जाता है। भीषण गर्मियों के मौसम में प्रतिदिन छाछ बांटकर इस ट्रस्ट ने पिछले तीन सालों से सराहनीय कार्य किया है। पिछले दो सालों से प्रतिदिन दीन वर्ग के लोगों को सुबह भोजन अन्नदान के रूप में प्रदान किया जा रहा है।

Home / Chennai / ममता शर्मा को पीएचडी की उपाधि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो