scriptTamilnadu: चेंगलपेट में बनाया जाएगा फॉर्मा पार्क | Pharma park will be set up at Chengalpet | Patrika News

Tamilnadu: चेंगलपेट में बनाया जाएगा फॉर्मा पार्क

locationचेन्नईPublished: Nov 23, 2019 05:10:17 pm

तमिलनाड़ु (Tamilnadu) में दवा (Medicine) निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार फॉर्मा पार्क (Pharma Park) स्थापित करने पर विचार कर रही है। फॉर्मा पार्क चेंगलपेट में बनाया जाएगा।

Pharma park will be set up at Chengalpet

Pharma park will be set up at Chengalpet

चेन्नई. तमिलनाड़ु में दवा निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सरकार फॉर्मा पार्क स्थापित करने पर विचार कर रही है। फॉर्मा पार्क चेंगलपेट में बनाया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने यह जानकारी दी। उन्होंने तमिलनाडु डॉ. एमजीआर मेडिकल विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। वे 58 वें राष्ट्रीय फॉर्मेसी सप्ताह समारोह में बोल रहे थे।
ड्रग मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन एवं इंडियन फॉर्मास्युटिकल एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि देश में फॉर्मेसी शिक्षा के क्षेत्र में तमिलनाडु सबसे आगे हैं। ऐसे में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए फॉर्मा क्षेत्र में उद्योग विभाग के साथ काम किया जाएगा।
जयकर को सर्वश्रेष्ठ फॉर्मासिस्ट अवॉर्ड
स्वास्थ्य सचिव डॉ. बीला राजेश, तमिलनाडु फॉमास्युटिकल साइंसेज वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन एस.वी. वीरामणी, इंडियन एसोसिएशन ऑफ कॉलेज ऑफ फ़ॉर्मेसी के अध्यक्ष डॉ. के. चिन्नासामी, डॉ. एस. मणिवणन, जे. जयशीलन, टी. सतीश, राजेश भंडारी मौजूद थे।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने जयकर को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फॉर्मासिस्ट अवॉर्ड से नवाजा। फॉर्मेसी छात्रों को छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।
दो सौ से अधिक देशों में भेज रहे
उपाध्यक्ष जे. जयशीलन ने कहा कि फॉर्मासिस्ट ही लोगों को दवाई का महत्व समझाता है तथा रोगियों की इसकी उपयोगिता के बारे में बताया है। देश में फॉर्मा की बिक्री जहां घरेलु बाजार में 1.25 लाख करोड़ रुपए हैं वहीं 1.30 लाख करोड़ निर्यात की जा रही है।
भारतीय फॉर्मा उद्योग को विश्व की फॉर्मेसी भी कहा जाता है। दो सौ से अधिक देशों तक इसकी पहुंच बनी है। अन्य कोई उत्पाद इतने देशों को नहीं भेजा जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो