scriptPhoenix Marketcity hosts 'Grammiya Kalaivizha' in collaboration with N | रेनड्रॉप्स फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामिया कलैविझा का आयोजन लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का लक्ष्य | Patrika News

रेनड्रॉप्स फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामिया कलैविझा का आयोजन लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का लक्ष्य

locationचेन्नईPublished: Jan 10, 2023 10:11:42 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

वार्षिक उत्सव ग्रामिया कलाविझा की मेजबानी

रेनड्रॉप्स फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामिया कलैविझा का आयोजन लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का लक्ष्य
रेनड्रॉप्स फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामिया कलैविझा का आयोजन लोक संस्कृति को बढ़ावा देने का लक्ष्य

चेन्नई.
राज्य की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने और इसके उत्थान के लिए फीनिक्स मार्केटसिटी ने रेनड्रॉप्स चैरिटी फाउंडेशन द्वारा वार्षिक उत्सव ग्रामिया कलाविझा की मेजबानी की, जिसमें आश्रय घरों और समुदायों के छात्रों के लिए लोक गतिविधियों की एक श्रृंखला शामिल है। महान संगीत संगीतकार और ऑस्कर विजेता, ए.आर. रहमान की बहन ए.आर. रेहाना, जो फाउंडेशन की गुडविल एंबेसडर हैं, ने अपने प्रेरक शब्दों से कलाकारों का हौसला बढ़ाया। लोक कलाकार केदाकुझी मरियम्मल, एंटनी दासन, मघिझिनी मणिमारम, महालिंगम, मथिचियम बाला और अन्य भी इस वार्षिक पोंगल उत्सव के लिए उपस्थित थे। विभिन्न आश्रय गृहों और समुदायों के 250 से अधिक बच्चों और बुजुर्गों ने लोक गतिविधियों में भाग लिया। रेनड्रॉप्स चैरिटी फाउंडेशन के संस्थापक और ट्रस्टी अरविंद जयबल एवं फीनिक्स मार्केटसिटी एंड पैलेडियम, चेन्नई के केंद्र निदेशक, सबरी नायर ने भी विचार व्यक्त किए। रेनड्रॉप्स चैरिटी फाउंडेशन के संस्थापक और ट्रस्टी अरविंद जयबल एवं फीनिक्स मार्केटसिटी एंड पैलेडियम, चेन्नई के केंद्र निदेशक, सबरी नायर ने भी विचार व्यक्त किए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.