scriptपीयूष गोयल ने किया विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन | Piyush Goyal inaugurated power projects | Patrika News

पीयूष गोयल ने किया विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन

locationचेन्नईPublished: Mar 05, 2019 04:30:29 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

दक्षिण के सभी राज्यों में तमिलनाडु इस परियोजना से लाभान्वित होने वाला प्रमुख राज्य है।

power,inaugurated,projects,Piyush,Goyal,

पीयूष गोयल ने किया विद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन

तुत्तुकुड़ी. तुत्तुकुड़ी के हार्बर एस्टेट में सोमवार को आयोजित एक समारोह के दौरान केंद्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय राज्यमंत्रियों, सांसदों तथा एनएलसीआइएल, एनटीपीएल व टानजेड्को के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में रामनाथपुरम तथा विरुदनगर जिलों में एनटीपीएल के कोयला आधारित 1000 मेगावाट के थर्मल पॉवर स्टेशन तथा एनएलसी इंडिया लिमिटेड के 150 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना को राष्ट्र को समर्पित किया। दरअसल एनएलसीआइएल और टानजेड्को के संयुक्त उद्यम से निर्मित एनटीपीएल के कोयला आधारित प्रोजेक्ट में दोनों की 89 एवं 11 प्रतिशत की हिस्सेदारी है तथा एनटीपीएल थर्मल पॉवर स्टेशन देश के प्रतिष्ठित उद्योगों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों तथा कृषि आदि को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराने में महत्वपूर्ण योगदान देता है। दक्षिण के सभी राज्यों में तमिलनाडु इस परियोजना से लाभान्वित होने वाला प्रमुख राज्य है।
++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++


श्री बीएससी जैन विद्यालय ने मनाया वार्षिक दिवस
चेन्नई. श्री बीएससी जैन विद्यालय में हाल ही में वार्षिक दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तमिल हिंदु दैनिक के सहायक समाचार संपादक बृंदा श्रीनिवासन मौजूद थे। इस मौके पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को किताबों के अलावा बाहरी दुनिया से भी काफी कुछ सीखने की जरूरत है। किताबों के अलावा विद्यार्थियों को खेल व अन्य सांस्कृतिक व कला संबंधित विषयों में भी रुचि रखनी चाहिए। इस मौके पर विद्यार्थियों ने कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल टॉपर व विशिष्ट प्रतिभा वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिए गए। इस मौके पर कॉलेज के सचिव संजय भंसाली, करस्पोंडेंट शांतिलाल चोड़रिया, स्कूल की प्रिंसिपल एम. मालिनी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो