scriptचेन्नई सेंट्रल स्टेशन के पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होने पर पीएम मोदी ने खुशी जताई | PM Modi Lauds Chennai Central Station Becomes Fully Solar Powered | Patrika News

चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होने पर पीएम मोदी ने खुशी जताई

locationचेन्नईPublished: Sep 25, 2021 07:19:54 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरैच्ची तलैवर डा. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पूरी तरह से सौर ऊर्जा द्वारा संचालित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होने पर पीएम मोदी ने खुशी जताई

चेन्नई सेंट्रल स्टेशन के पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होने पर पीएम मोदी ने खुशी जताई

चेन्नई.

दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अंतर्गत आने वाले चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म शेल्टर पर स्थापित सौर पैनलों द्वारा शत प्रतिश दिन की ऊर्जा आवश्यकता लक्ष्य को पूरा कर लिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुरैच्ची तलैवर डा. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पूरी तरह से सौर ऊर्जा द्वारा संचालित होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री मोदी ने रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को जवाब देते हुए कहा; यह देखकर प्रसन्न हूं कि जब भी सौर ऊर्जा की बात होगी, तो पुरैच्ची तलैवर डॉ एम जी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन हमें रास्ता दिखाएगा। ज्ञातव्य है कि स्टेशन ने 1.5 मेगावाट की सौर ऊर्जा क्षमता स्थापित की है और स्टेशन की सभी बिजली की जरूरतें इस दौरान दिन के समय सौर ऊर्जा से पूरी होती हैं।

 

https://twitter.com/narendramodi/status/1441536547640299520?ref_src=twsrc%5Etfw

 

एससीआर भारतीय रेलवे में एनर्जी न्यूट्रल रेलवे स्टेशनों की अवधारणा के साथ आने वाला पहला है, जो लगभग 13 स्टेशन भवनों पर लगे सोलर फोटो वोल्टाइक (एसपीवी) पैनलों के माध्यम से प्राकृतिक सौर ऊर्जा का उपयोग कर 100 प्रतिशत ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में सक्षम है।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी कि चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म शेल्टरों पर स्थापित सौर पैनलों द्वारा अपनी 100 प्रतिशत ऊर्जा आवश्यकता को पूरा किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो