चेन्नईPublished: Oct 14, 2023 06:17:29 pm
Naresh Dhawan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के नागापट्टिनम और श्रीलंका के कांकेसंतुराई के बीच नौका सेवा का शुभारंभ किया। इस सेवा की शुरुआत से दोनों देशों के बीच लोगों, माल और सेवाओं के आवागमन में सुविधा होगी। Prime Minister Narendra Modi launched the ferry service between Nagapattinam in Tamil Nadu and Kankesanturai in Sri Lanka.
India Sri Lanka Ferry Service : भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा की शुरुआत हुई है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच नौका सेवा से दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी, व्यापार को गति मिलेगी और लंबे समय से कायम रिश्ते मजबूत होंगे.