scriptमोदी 26 मई को चेन्नई आएंगे, कल्याणकारी कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे | PM Modi to visit Chennai on May 26 | Patrika News

मोदी 26 मई को चेन्नई आएंगे, कल्याणकारी कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे

locationचेन्नईPublished: May 23, 2022 04:52:36 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

हवाईअड्डे पर स्वागत के बाद प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से आईएनएस अड्यार पहुंचेंगे जहां से वह सडक़ मार्ग से स्टेडियम पहुंचेंगे।

PM Modi to visit Chennai on May 26

PM Modi to visit Chennai on May 26

चेन्नई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister narendra Modi) तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की एक दिवसीय यात्रा पर 26 मई को आएंगे और इस दौरान वह जवाहरलाल नेहरू बहुउद्देश्यीय इंडोर स्टेडियम में होने वाले विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे। हवाईअड्डे के सूत्रों ने कहा कि अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, मोदी शाम 5.10 बजे हैदराबाद से चेन्नई पहुंचेंगे और शाम 7.40 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। हवाईअड्डे पर स्वागत के बाद प्रधानमंत्री भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से आईएनएस अड्यार पहुंचेंगे जहां से वह सडक़ मार्ग से स्टेडियम पहुंचेंगे।

कार्यक्रम के दौरान मोदी विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं, रेलवे और केंद्र सरकार की कई परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। मोदी चेन्नई पोर्ट और मदुरावायल के बीच 5,855 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 20.6 किलोमीटर के डबल डेकर एलिवेटेड एक्सप्रेसवे की आधारशिला भी रखेंगे। सत्तारूढ़ द्रमुक ने एक दशक के बाद डबल डेकर एक्सप्रेसवे का काम फिर से शुरू किया और यह दूसरा मौका है कि जब कोई प्रधानमंत्री परियोजना की आधारशिला रखने जा रहा है।

इस समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके कैबिनेट सहयोगी शामिल होंगे। कार्यक्रम के तुरंत बाद प्रधानमंत्री आईएनएस अड्यार पहुंचेंगे और हवाईअड्डे तक पहुंचने के लिए एक हेलिकॉप्टर में सवार होंगे, जहां से वह शाम 7.40 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

इस समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके कैबिनेट सहयोगी शामिल होंगे। कार्यक्रम के तुरंत बाद प्रधानमंत्री आईएनएस अड्यार पहुंचेंगे और हवाईअड्डे तक पहुंचने के लिए एक हेलिकॉप्टर में सवार होंगे, जहां से वह शाम 7.40 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो