scriptपीएमके ने की मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ एनएचआरसी में शिकायत | PMK NHRC complaint against Chief Minister Jayalalithaa | Patrika News

पीएमके ने की मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ एनएचआरसी में शिकायत

locationचेन्नईPublished: Apr 22, 2016 11:29:00 pm

पाट्टाली मक्कल कच्ची (पीएमके) ने भी डीएमके और डीएमडीके की तरह
मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में
शिकायत दी है

Chennai news

Chennai news

चेन्नई. पाट्टाली मक्कल कच्ची (पीएमके) ने भी डीएमके और डीएमडीके की तरह मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में शिकायत दी है। मामला विरुदनगर और सेलम में जयललिता की चुनाव रैली के दौरान कार्यकर्ताओं की मौत का है। पीएमके ने आयोग से मांग कि एआईएडीएमके महासचिव पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।

इस बीच पार्टी संस्थापक रामदास ने चार प्रत्याशियों को बदलने का आदेश जारी कर दिया। पीएमके ने मईलापुर से आनंद की जगह मीनाक्षी, थली से वी. कंदसामी की जगह अर्जुनन, पालकोड़ से ए. सरवणन की जगह के. मण्णन और तिरुतरैपूण्डी से एस. राजमोहन की जगह यू. काशीनाथन को बदला है। उधर, डीएमके के प्रत्याशियों में बदलाव की मांग को लेकर शुक्रवार को कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो