चेन्नई. केरल की राजधानी तिरुवेंद्रम स्थित भगवतीअम्मन से की गई मन्नत को पूरी करते हुए बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने मंगलवार को चेन्नई मीनम्बाक्कम इलाके में सामूहिक पोंगल का आयोजन किया।
यहां देवी मां के लिए पोंगल बनाकर उनको भोग चढ़ाकर सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की गई।
प्रतिवर्ष तिरुवेंद्रम के भगवती अम्मन मंदिर में इसी तरह पोंगल का भोग लगाया जाता है।
MAGAN DARMOLA