भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूनाराम चौधरी का चेन्नई में स्वागत
भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूनाराम चौधरी का चेन्नई में स्वागत

चेन्नई. भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं जोधपुर के पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी का चेन्नई पहुंचने पर प्रवासियों ने शॉल ओढ़ाकर एवं फूलमालाओं से स्वागत किया। पाली के पूर्व जिला प्रमुख एवं महाबलीपुरम प्रवासी प्रेमाराम सीरवी के नेतृत्व में प्रवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने चेन्नई एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रेमाराम सीरवी ने प्रवासियों की ओर से तमिलनाडु में किए जा रहे सामाजिक एवं कल्याणकारी कार्यों के बारे में जानकारी दी। सीरवी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य पूनाराम चौधरी चेन्नई में सीरवी समाज महासभा के अध्यक्ष भंवरलाल सोलंकी के निधन पर उनके निवास पर जाकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इस दौरान चौधरी चेन्नई में विभिन्न समाज एवं संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं जोधपुर के पूर्व जिला प्रमुख पूनाराम चौधरी ने कहा कि राजस्थान के लोगों ने दक्षिण में आकर अपनी मेहनत एवं लगन से बिजनस में सफलता हासिल की है। उन्होंने आह्वान किया कि वे राजस्थान की अपनी जन्मभूमि पर विकास कार्य में सहयोग करें।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज