चेन्नई

पावर सब-स्टेशन के ट्रांसफार्मर में आग लगी, कई उपकरण जले

करूर जिला कलक्टर टी.अन्बझगन ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि आग का कारण इलेक्ट्रिकल शार्ट सर्किट हो सकता है।

चेन्नईDec 03, 2019 / 07:53 pm

MAGAN DARMOLA

पावर सब-स्टेशन के ट्रांसफार्मर में आग लगी, कई उपकरण जले

तिरुचि. करूर के निकट पूगलूर में एक पावर सब-स्टेशन के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग जाने से काफी नुकसान हुआ है। हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। घटना मंगलवार की है। सूत्रों के अनुसार, यह आग एक 100 एमवीए ट्रांसफार्मर में सुबह करीब 11 बजे लगी जिसने तेजी से उप-स्टेशन के अन्य हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उस समय टेक्निशियन ड्यूटी पर तैनात थे। स्टेशन में तीन ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज के कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

करूर जिला कलक्टर टी.अन्बझगन ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि आग का कारण इलेक्ट्रिकल शार्ट सर्किट हो सकता है। तकनीकी टीम शार्ट सर्किट के कारण का पता लगाएगी। कलक्टर ने कहा कि बिजली की अबाध आपूर्ति जारी रखना सुनिश्चित रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.