scriptचेन्नई की बेटी जोधपुर जिला परिषद की स्थाई समिति की अध्यक्ष बनी | Pramila Beda, Politician | Patrika News

चेन्नई की बेटी जोधपुर जिला परिषद की स्थाई समिति की अध्यक्ष बनी

locationचेन्नईPublished: Jan 22, 2022 11:49:37 pm

चेन्नई की बेटी जोधपुर जिला परिषद की स्थाई समिति की अध्यक्ष बनी

Pramila Beda, Politician

Pramila Beda and other Politician

चेन्नई. चेन्नई की बेटी प्रमिला बेड़ा को जोधपुर जिला परिषद की स्थाई समिति के चुनाव में ग्रामीण जलप्रदाय, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वे जिला परिषद सदस्य के चुनाव में भारी मतों से विजयी हुई थी। निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर उन्होंने जिला प्रमुख लीला मदेरणा का आभार जताया है। प्रमिला बेड़ा तमिलनाडु जाट समाज के पूर्व सचिव प्रेमाराम खीचड़ की सुपुत्री है। तमिलनाडु जाट समाज एवं प्रवासी समाज ने प्रमिला बेड़ा के जोधपुर जिला परिषद की स्थाई समिति ग्रामीण जलप्रदाय, स्वास्थ्य और स्वच्छता ग्रामदान, सूचना, कमजोर वर्गों का कल्याण और सहबद्ध विषयों सहित सामाजिक सेवाएं और सामाजिक न्याय की अध्यक्ष चुने जाने पर खुशी जताई है। प्रमिला बेड़ा के पति कैलाश बेड़ा भी जिला परिषद सदस्य रह चुके हैं। जबकि उनके श्वसुर नारायणराम बेड़ा भोपालगढ़ के पूर्व विधायक है।
तमिलनाडु के तिरुचि में मेयर पद पर डीएमके की नजर
विधानसभा और ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनावों में क्लीन स्वीप के बाद डीएमके की तिरुचि जिला इकाई की नजर नगर निगम में अपनी पकड़ बनाने पर है और इसलिए उसने 65 में से 50 से अधिक वार्डों में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। कांग्रेस, एमडीएमके, वीसीके और वाम दलों सहित गठबंधन सहयोगियों के लिए सिर्फ 15 वार्डों को छोड़कर आगामी सहकारी समिति चुनावों में और सीटों के लिए आश्वासन दिया है। संभवत: कांग्रेस को 4 से 5 सीटें दी जाएंगी, जबकि एमडीएमके को 2 से 3 और वीसीके, सीपीआई, सीपीएम और एमएमके को दो-दो सीटें मिलेंगी, जबकि आईयूएमएल को एक सीट मिल सकती है। हालाँकि 65-वार्ड निगम में बहुमत साबित करने के लिए केवल 33 वार्डों में जीत की जरूरत है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो