script

पुदुचेरी में दो सडक़ें करुणानिधि के नाम पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी

locationचेन्नईPublished: Sep 04, 2019 01:34:50 pm

Submitted by:

shivali agrawal

Puducherry विधानसभा में कैबिनेट द्वारा पेश किए केंद्रशासित प्रदेश की दो मुख्य सडक़ों को तमिलनाडु Tamilnadu के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एम. करुणानिधि M. Karunanidhi का नाम देने के प्रस्ताव को उपराज्यपाल किरण बेदी Kiran bedi ने मंजूरी दे दी।

पुदुचेरी में दो सडक़ें करुणानिधि के नाम पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी

पुदुचेरी में दो सडक़ें करुणानिधि के नाम पर करने के प्रस्ताव को मंजूरी

-उपराज्यपाल ने दी मंजूरी


पुदुचेरी. विधानसभा में कैबिनेट द्वारा पेश किए केंद्रशासित प्रदेश की दो मुख्य सडक़ों को तमिलनाडु Tamilnadu के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एम. करुणानिधि M. Karunanidhi का नाम देने के प्रस्ताव को उपराज्यपाल किरण बेदी Kiran bedi ने मंजूरी दे दी। राज निवास द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ ही बेदी ने कई अन्य प्रस्तावों को भी मंजूरी दी है। प्रस्ताव के अनुसार इंदिरा गांधी Indira Gandhi और राजीव गांधी Rajiv Gandhi की प्रतिमा के बीच स्थित १०० फीट रोड के नाम को बदल कर करुणानिधि का नाम दिया जाएगा। इसी प्रकार करैकाल स्थित बाइपास रोड को भी करुणानिधि का नाम दिया जाएगा। इसके लिए आवश्यक मंजूरी दी जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि पुदुचेरी कैबिनेट Puducherry Cabinet ने करुणानिधि के नाम पर सडक़ें करने का प्रस्ताव पारित कर मंजूरी के लिए गत २६ अगस्त को उपराज्यपाल को भेजा था।

ट्रेंडिंग वीडियो