scriptपुदुचेरी निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को कोरोना मरीजोंं के लिए बेड निर्धारित करने का निर्देश | Puducherry private medical college hospitals asked to dedicate beds to | Patrika News

पुदुचेरी निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को कोरोना मरीजोंं के लिए बेड निर्धारित करने का निर्देश

locationचेन्नईPublished: Apr 14, 2021 07:28:16 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा निदेशालय ने निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को कोरोना मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज करने के लिए प्रत्येक अस्पतालों

पुदुचेरी निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को कोरोना मरीजोंं के लिए बेड निर्धारित करने का निर्देश

पुदुचेरी निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को कोरोना मरीजोंं के लिए बेड निर्धारित करने का निर्देश


पुदुचेरी. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सेवा निदेशालय ने निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को कोरोना मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज करने के लिए प्रत्येक अस्पतालों में 300 बेड निर्धारित करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण निदेशक एस. मोहनकुमार ने कहा कि 300 बेडों में से 200 ऑक्सिजन बेड और दस आईसीयू बेड के अलावा सभी बेड सामान्य होंगे। कुमार की अध्यक्षता में निजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रशासन के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

 

कोरोना के प्रसार पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। निदेशालय ने सरकारी संस्थानों और निजी मेडिकल कॉलेजों के नोडल अधिकारियों को सरकारी संस्थानों द्वारा निजी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में आने वाले रोगियों की निगरानी के लिए नामित किया गया है। निदेशालय ने निजी मेडिकल कॉलेजों को दैनिक आधार पर दस आरटीपीसीआर परीक्षण करने का निर्देश भी दिया है। सरकारी संस्थान द्वारा जांच के लिए नमूनों को निजी कॉलेज भेजा जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो