scriptआर. के. नगर 20 का नोट दिखाकर लोगों ने किया प्रदर्शन | R. K. People performed by showing a note of 20 in city | Patrika News

आर. के. नगर 20 का नोट दिखाकर लोगों ने किया प्रदर्शन

locationचेन्नईPublished: Apr 30, 2018 12:16:41 am

Submitted by:

Ritesh Ranjan

आर. के. नगर विधानसभा उपचुनाव के दौरान टीटीवी दिनकरण पर आरोप लगे थे कि उन्होंने कथित रूप से मतदाताओं को खरीदने के लिए २०-२० रुपए के टोकन दिए थे

R. K. Nagar,  People, performed, showing ,note, 20 RS,city

– दिनकरण ने मधुसूदनन पर उठाई अंगुली
चेन्नई. आर. के. नगर विधानसभा उपचुनाव के दौरान टीटीवी दिनकरण पर आरोप लगे थे कि उन्होंने कथित रूप से मतदाताओं को खरीदने के लिए २०-२० रुपए के टोकन दिए थे कि बाद में उनको इसके एवज में १० हजार रुपए प्रति वोट दिए जाएंगे। यह टोकन वाला जिन रविवार को आर. के. नगर सड़क पर बाहर निकल आया। सैकड़ों की संख्या में आर. के. नगर इलाके के लोगों ने इन नोटों के साथ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी शायद दिनकरण को अपना वादा याद दिलाना चाहते थे।
इस प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद आर. के. नगर विधायक टीटीवी दिनकरण ने पावरकुप्पम में प्याऊ का उद्घाटन किया। वहां पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि वी. के. शशिकला के भाई दिवाकरण विरक्ति में है। वे उनके आरोपों का जवाब नहीं देना चाहते हैं। वे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित हैं। उनकी बातों में सच्चाई नहीं है। वे किस के इशारे पर बयानबाजी कर रहे हैं इसकी असलियत जल्द सामने आ जाएगी।
आर. के. नगर में बीस के नोट के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के बारे में उनकी प्रतिक्रिया थी कि ये सभी एआईएडीएमके पदेन अध्यक्ष ई. मधुसूदनन के समर्थक थे। अपनी हार को छिपाने व जनता को अपमानित करने के उद्देश्य से इस तरह का विरोध प्रदर्शन कराया गया है। हमने किसी भी मतदाता को रुपए देने का आश्वासन नहीं दिया था। इस सिलसिले में पुलिस ने अगर कार्रवाई नहीं की तो हम इसका जवाब देंगे।

आर. के. नगर में बीस के नोट के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के बारे में उनकी प्रतिक्रिया थी कि ये सभी एआईएडीएमके पदेन अध्यक्ष ई. मधुसूदनन के समर्थक थे। अपनी हार को छिपाने व जनता को अपमानित करने के उद्देश्य से इस तरह का विरोध प्रदर्शन कराया गया है। हमने किसी भी मतदाता को रुपए देने का आश्वासन नहीं दिया था। इस सिलसिले में पुलिस ने अगर कार्रवाई नहीं की तो हम इसका जवाब देंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो