scriptRadio market in chennai to boom | पत्रिका रीडर्स फेस्ट: चीन, जापान और ताइवान पर अभी निर्भर हैं हम | Patrika News

पत्रिका रीडर्स फेस्ट: चीन, जापान और ताइवान पर अभी निर्भर हैं हम

locationचेन्नईPublished: Aug 07, 2023 07:54:40 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

कंप्यूटर से संबंधित सामानों का आयात नवंबर से होगा बंद

पत्रिका रीडर्स फेस्ट: चीन, जापान और ताइवान पर अभी निर्भर हैं हम
पत्रिका रीडर्स फेस्ट: चीन, जापान और ताइवान पर अभी निर्भर हैं हम

चेन्नई.

हाल ही केंद्र सरकार ने लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर, अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर कंप्यूटर और सर्वर पर आयात प्रतिबंध लगा दिया है जो एक नवम्बर से लागू हो जाएगा। इस कदम से चीन जैसे देशों से आयात में कटौती की उम्मीद है। पहले से ही कोरोना एवं चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ बनते इलेक्ट्रोनिक्स बाजार का फायदा भारत को मिलता नजर आ रहा है। अब सरकार के हालिया प्रतिबंध के बाद मेक इन इंडिया की तर्ज पर भारत तेजी से इलेक्ट्रोनिक्स उत्पादों के निर्माण पर कब्जा जमाने को तैयार है। हालांकि कई कंपनियों के ज्यादातर उत्पाद चीन से ही भारत में आते हैं। केन्द्र सरकार के प्रतिबंध से ये कंपनियां भारत में प्रोडक्शन प्लांट लगाने के बारे में भी गंभीरता से विचार कर सकती हैं। यह कहना है चेन्नई इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फोटेक ट्रेडर्स एसोसिएशन के सचिव राजू चंडालिया का।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.