scriptRAIL COACH RESTAURANT OPENED AT DR MGR CHENNAI CENTRAL | डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पर अब रेल कोच रेस्तरां का आनंद लेंगे यात्री | Patrika News

डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पर अब रेल कोच रेस्तरां का आनंद लेंगे यात्री

locationचेन्नईPublished: Aug 28, 2023 09:54:24 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-चौबीसों घंटे रहेगी सेवा

-डीआरएम ने 'डाइन इन डाइन आउट' सुविधा से सुसज्जित रेल कोच रेस्तरां का किया उद्घाटन

डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पर अब रेल कोच रेस्तरां का आनंद लेंगे यात्री
डॉ एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पर अब रेल कोच रेस्तरां का आनंद लेंगे यात्री
चेन्नई.

दक्षिणी रेलवे के चेन्नई डिवीजन ने डॉ. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अपना पहला 'रेल कोच रेस्तरां' शुरू किया। चेन्नई मंडल के मंडल रेल प्रबंधक बी. विश्वनाथ ईर्या ने सोमवार को रेल कोच रेस्तरां का उद्घाटन किया। ई. हरिकृष्णन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक, चेन्नई मंडल के अन्य अधिकारी और कर्मचारी, रेल यात्री और आम जनता इस कार्यक्रम में शामिल हुए। डॉ. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्तरां अपनी सेवा शुरू कर चुका है। यह टेंडर एक निजी फर्म को 2 साल की अवधि के लिए 2.2 करोड़ रुपए की राशि पर दिया गया है। ठेकेदार रेस्तरां का प्रबंधन और रखरखाव करेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.