script

चेन्नई: प्रतिदिन 14.61 लाख रुपए का ईंधन खर्च बचेगा

locationचेन्नईPublished: Feb 15, 2021 02:57:44 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

-चेन्नई कन्याकुमारी के बीच यात्रा होगी आसान

चेन्नई: प्रतिदिन 14.61 लाख रुपए का ईंधन खर्च बचेगा

चेन्नई: प्रतिदिन 14.61 लाख रुपए का ईंधन खर्च बचेगा

चेन्नई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को चेन्नई (Chennai) बीच एवं अतिपट्टू के बीच चौथी रेल लाइन का उद्घाटन किया। 22.1 किलोमीटर का यह सेक्शन 293.40 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। इससे चेन्नई पोर्ट (Chennai Port) से यातायात आसान होगा। यह चेन्नई एवं एण्णूर पोर्ट को जोड़ेगा। यह बड़े यार्ड से गुजरेगा। प्रधानमंत्री ने विल्लुपुरम-कडलूर एवं मइलाडुतुरै-तंजावुर में सिंगल लाइन सेक्शन के रेलवे इलेक्ट्रीफिकेशन का उद्घाटन किया।

इसे 423 करोड़ रुपए की लागत से पूरा किया गया है। इस 228 किलोमीटर के विद्युतीकरण से बिना ट्रेक चेंज किए चेन्नई कन्याकुमारी के बीच यात्रा आसान होगी। इससे ईंधन पर प्रतिदिन होने वाले 14.61 लाख रुपए का खर्च बचाया जा सकेगा।

ग्रैंड अनिकट कैनाल सिस्टम की रखी आधारशिला

प्रधानमंत्री ने ग्रांड एनिकट कैनाल सिस्टम के विस्तार, पुनरुद्धार एवं आधुनिकीकरण की आधारशिला रखी। यह कैनाल डेल्टाई क्षेत्रों में सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण है। इस नहर का आधुनिकीकरण 2640 करोड़ रुपए की लागत से किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो