scriptतमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश की संभावना | rain | Patrika News

तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश की संभावना

locationचेन्नईPublished: Dec 28, 2020 07:22:17 pm

तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश की संभावना

rain

rain

चेन्नई. तमिलनाडु के तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम, मयिलादुत्तुरै, कडलूर, करैकल जिलों में 72 घंटे तक गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है। चेन्नई में, आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के एन. पुरिवरसन ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण दक्षिण तमिलनाडु के तटीय जिलों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। दक्षिणी जिलों में मध्यम वर्षा और उत्तरी जिलों में शुष्क मौसम की उम्मीद है।
ऊपरी ऊपरी हवा के प्रचलन से बढ़े हुए ईस्टर के प्रभाव के तहत, तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम ब्लॉगर श्रीकांत के अनुसार पुदुचेरी व कडलूर में भी बारिश हो सकती है। पिछले दिनों बाढ़ के चलते राज्य में भारी नुकसान हो चुका है। इस बार भी तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि एक-दो दिन से बारिश को मौसम बना हुआ है। कई इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो