scriptबिना प्रतिक्रिया लद्दाख रवाना हो गए रजनीकांत | Rajanikant keeps mum on CBI raids | Patrika News

बिना प्रतिक्रिया लद्दाख रवाना हो गए रजनीकांत

locationचेन्नईPublished: Sep 06, 2018 09:02:05 pm

Submitted by:

P S VIJAY RAGHAVAN

सीबीआइ छापेमारीफिल्म की शूटिंग के सिलसिले में

रजनीकांत

बिना प्रतिक्रिया लद्दाख रवाना हो गए रजनीकांत

चेन्नई. राजनीति में उतरने की घोषणा कर चुके ुसुपरस्टार रजनीकांत सियासी बयानबाजी और प्रतिक्रियाओं से बचने की नीति पर कायम हैं। फिर चाहे राज्य में गुटखा घोटाले की बात हो अथवा शोधार्थी सोफिया की गिरफ्तारी का मामला हो।
उल्लेखनीय है कि गुटखा घोटाला मामले में कथित लिप्तता को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर और डीजीपी टी.के. राजेन्द्रन सहित अन्य अधिकारियों के आवास पर सीबीआइ द्वारा की जा रही कार्रवाई पर सुपरस्टार रजनीकांत ने चुप्पी साधे रखी।
अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए लद्दाख रवाना होने से पहले चेन्नई हवाईअड्डे पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। रजनीकांत ने भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष तमिलइसै सौंदरराजन और सोफिया नामक शोधार्थी के भाजपा सरकार के खिलाफ व्यक्त विचार पर भी टिप्पणी से इनकार कर दिया।
कनाडा में रिसर्च कर रही सोफिया (25) गत सोमवार को अपने घर वापस आ रही थी और विमान में सौंदरराजन की सीट के पीछे बैठी थी। तभी अचानक से वे अपने सीट से उठी और भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। विमान से उतरने के बाद दोनों के बीच बहस होने लगी।
उसके बाद सौंदरराजन ने छात्रा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने छात्रा को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि दूसरे दिन तुत्तुकुडी कोर्ट से उसे जमानत मिल गई थी। यह मामला राज्य में तूल पकड़ा हुआ है।
कनाडा में रिसर्च कर रही सोफिया (25) गत सोमवार को अपने घर वापस आ रही थी और विमान में सौंदरराजन की सीट के पीछे बैठी थी। तभी अचानक से वे अपने सीट से उठी और भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगी। विमान से उतरने के बाद दोनों के बीच बहस होने लगी।
उसके बाद सौंदरराजन ने छात्रा के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने छात्रा को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि दूसरे दिन तुत्तुकुडी कोर्ट से उसे जमानत मिल गई थी। यह मामला राज्य में तूल पकड़ा हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो