scriptरजनीकांत की फिल्मी दुनिया से राजनीतिक दस्तक, इससे पहले फिल्मी दुनिया में काम कर चुके कई दिग्गज पहुंच चुके हैं मुख्यमंत्री की कुर्सी तक | rajanikanth | Patrika News

रजनीकांत की फिल्मी दुनिया से राजनीतिक दस्तक, इससे पहले फिल्मी दुनिया में काम कर चुके कई दिग्गज पहुंच चुके हैं मुख्यमंत्री की कुर्सी तक

locationचेन्नईPublished: Dec 03, 2020 06:52:32 pm

रजनीकांत की फिल्मी दुनिया से राजनीतिक दस्तक, इससे पहले फिल्मी दुनिया में काम कर चुके कई दिग्गज पहुंच चुके हैं मुख्यमंत्री की कुर्सी तक

rajanikanth

rajanikanth

चेन्नई. सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने की घोषणा कर दी है। इस महीने के अंत में वे राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं। यह पहली बार नहीं हैं जब कोई अभिनेता राजनीतिक शुरुआत करने की सोच रहा हो। इससे पहले भी तमिलनाडु में कई अभिनेता राजनीति के अखाड़े में कूदे और न केवल सफल रहे बल्कि मुख्यमंत्री पद तक भी पहुंचे। तमिलनाडु की यदि बात की जाएं तो एमजी रामचन्द्रन जो एमजीआर के नाम से मशहूर रहे, एम. करुणानिधि व जे. जयललिता कुछ ऐसे ही नाम है जिनका पहले फिल्मी दुनिया से नाता रहा और बाद में सत्ता की कमान संभाली।
एमजीआर
मारुदुर गोपालन रामचन्द्रन यानी एमजी रामचंद्रन का जन्म 17 जनवरी 1917 में हुआ था। एमजी रामचंद्रन को एमजीआर के नाम से भी पहचाना जाता है। रामचंद्रन ने 1936 में अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। जून 1977 से फरवरी 1980 तक एआईएडीएमके से मुख्यमंत्री पद को सुशोभित किया। दूसरी बार जून 1980 में सीएम बने और नवंबर 1984 तक सीएम बने रहे। तीसरी बार फरवरी 1985 में सीएम बने।
जानकी रामचंद्रन
तमिलनाडु के राजनीतिक इतिहास में जानकी रामचंद्रन भी राज्य के सीएम पद पर पहुंची थी। इन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत फिल्मी दुनिया से की थी। जानकी 7 जनवरी 1988 से 30 जनवरी 1988 तक एआईएडीएमके से राज्य की सीएम बनी।
करुणानिधि
एम. करुणानिधि का जन्म 3 जून 1924 को हुआ था। करुणानिधि ने भी अपने करियर की शुरुआत सिनेमा जगत से की थी।करुणानिधि व्यावसायिक नाटकों के लिए स्क्रिप्ट लिखने का काम किया करते थे। तमिल फिल्म उद्योग में उन्होंने पटकथा लेखक के रूप में अपने करियर शुरू किया। करुणानिधि पांच बार 1969–71, 1971–76, 1989–91, 1996–2001 और 2006–2011 तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे।
जयललिता
जयललिता ने भी अपनी जिंदगी की शुरुआत फिल्मी दुनिया से की थी। मात्र 15 वर्ष की आयु में वे कन्नड़ फिल्मों में मुख्‍य अभिनेत्री की भूमिकाएं करने लगी। जयललिता 24 जून 1991 से 12 मई 1996 तक राज्य की पहली निर्वाचित मुख्‍यमंत्री और राज्य की सबसे कम उम्र की मुख्यमंत्री रही। इसके बाद मई 2001 से सितंबर 2001, मार्च 2002 से मई 2006, मई 2011 से सितंबर 2014, 23 मई 2015 से 22 मई 2016 और 23 मई 2016 से 5 दिसंबर 2016 तक मृत्यु तक सीएम पद पर रहीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो