scriptदो दिवसीय मीना बाजार की शुरुआत | Rajasthan Cosmo Club Foundations MEENA BAZAR SIGNATURE Chennai | Patrika News
चेन्नई

दो दिवसीय मीना बाजार की शुरुआत

विशिष्ट अतिथियों में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्यारेलाल पितलिया, प्रवीण टाटिया के अलावा कीर्तिका बालाकृष्णन, सुनीता सभापित एवं राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा चोरड़िया थी।

चेन्नईSep 18, 2021 / 09:26 pm

Santosh Tiwari

दो दिवसीय मीना बाजार की शुरुआत

दो दिवसीय मीना बाजार की शुरुआत,दो दिवसीय मीना बाजार की शुरुआत,दो दिवसीय मीना बाजार की शुरुआत

चेन्नई.

राजस्थान कास्मो क्लब फाउंडेशन की ओर से यहां ताज कोरोमंडल में मीना बाजार की शुक्रवार को शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि अभिनेत्री ऐश्वर्या दत्ता थी। विशिष्ट अतिथियों में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य प्यारेलाल पितलिया, प्रवीण टाटिया के अलावा कीर्तिका बालाकृष्णन, सुनीता सभापित एवं राज्य महिला आयोग की सदस्य मनीषा चोरड़िया थी।
इसके जरिए क्बल की विभिन्न योजनाओं की मदद की जाएगी। इससे होने वाली कमाई का उपयोग विभिन्न परियोजनाओं के लिए किया जाएगा। आरसीसी दो दशकों से मीना बाजार आयोजित कर रहा है। यह चेन्नई वासियों को बेहतर शापिंग अनुभव देता है। इसमें हर बार की तरह इस बार भी लाइफस्टाइल एवं डिजाइनर जैसी जरूरतें पूरी हो रही हैं। यहां लगाए गए 45 स्टोर में सभी जरूरतों का ध्यान रखा गया है। ज्वेलरी से क्लोथिंग, वुमेंस फैशन तथा होम डेकर एवं लाइफ स्टाइल एक्सेसरीज है। मीना बाजार सिग्नेचर का लक्ष्य एक्सक्लूसिव सेटअप में विशेष कलेक्शन मुहैया कराना है। मीना बाजार दो दिन के लिए है। इसकी शुरुआत शुक्रवार को हुई। इसका समापन शनिवार को होगा। विवाह के साथ साथ आगामी फेस्टिवल नवरात्रि एवं दिवाली की खरीदारी के यह महत्वपूर्ण है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो