scriptपर्यावरण की दिशा में सोचें | Rajasthan Patrika and Xonora International's Harit Pradesh campaign | Patrika News

पर्यावरण की दिशा में सोचें

locationचेन्नईPublished: Sep 25, 2018 06:32:06 pm

Submitted by:

Ritesh Ranjan

एक्सनोरा इंटरनेशनल एवं राजस्थान पत्रिका का हरित प्रदेश अभियान

Rajasthan Patrika and Xonora International's Harit Pradesh campaign

पर्यावरण की दिशा में सोचें

ईसीआर स्थित जैन नवग्रह मंदिर में किया पौधरोपण

चेन्नई. पौधरोपण के जरिए ही हम पर्यावरण की रक्षा कर सकते हैं। हम प्रकृति का आदर करें तथा जितना हो सके अच्छा करें। पर्यावरण की दिशा में हमें सोचना चाहिए। यदि पर्यावरण का संतुलन गड़बड़ा गया तो भविष्य सुरक्षित नहीं रह पाएगा।
नवग्रह मंदिर के कोषाध्यक्ष शांतिलाल दांतेवाडिय़ा ने यह बात कही। वे ईसीआर स्थित जैन नवग्रह मंदिर में पौधरोपण के बाद आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। एक्सनोरा इंटरनेशनल एवं राजस्थान पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान के तहत उन्होंने कहा मंदिर परिसर में पौधे लगाने से हरा भरा हो सकेगा। इससे शुद्ध हवा मिलेगी और मौसम अच्छा रह सकेगा। पेड़ों को बचाना व उनका संरक्षण करना हमारा दायित्व बनता है। हम अधिकाधिक पौधे लगाएं और उनकी नियमित सार-संभाल करें।
सचिव मुकेशभाई शाह ने कहा पर्यावरण के बारे में बताते हुए कहा हमें इस तरह के अभियान विभिन्न स्थानों पर चलाने चाहिए। कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा हमारे देश में पानी का मुख्य स्रोत मानसून ही है। जंगलों के कटने एवं जलवायु परिवर्तन के कारण अब मानसून का सत्र घट गया है। मानसून के दौरान प्राप्त वर्षाजल को अधिक प्रभावी ढंग से एकत्रित कर उसका जब जरूरत हो तब जीवन रक्षक सिंचाई एवं अन्य रूप में उपयोग किया जा सकता है।
एक्सनोरा इंटरनेशनल उत्तरी चेन्नई के सचिव जे. फतेहराज जैन ने संघ में आए सदस्यों को पर्यावरण बचाने के कई उपाय बताए। उन्होंने कहा जो घर का पानी बाहर व्यर्थ बहता है उसे यदि काम में लिया जाए तो उससे पौधों को बचाया जा सकता है।
रसोईघर से बेकार बहने वाले पानी के उपयोग के बारे में बताया। हम प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना बन्द करें वरना हालात भयावह होते देर नहीं लगेगी। हम प्रकृति का सम्मान करना सीखें।
कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों ने भी भविष्य में पौधे लगाने का संकल्प लिया। आरसीएम जैन संघ के सदस्यों ने इस अभियान की सराहना की। एक-एक पौधा सभी सदस्यों से लगाने का वादा किया। इस अवसर पर सौ पौधे लगाए गए। आरसीएम जैन संघ के भानमल, शांतिलाल, खीमराज, जसराज, पारसमल, कांतिलाल, हीरालाल आदि सदस्यों का सहयोग रहा। हरित प्रदेश कार्यक्रम के तहत पौधरोपण का संकल्प लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो