scriptइस वजह से केवल इन 2 दिन चलेगी राजधानी एक्सप्रेस , स्टेशन पर यात्रियों को किया जाएगा क्वारेंटाइन | Rajdhani Express between Chennai-New Delhi will run only two days | Patrika News

इस वजह से केवल इन 2 दिन चलेगी राजधानी एक्सप्रेस , स्टेशन पर यात्रियों को किया जाएगा क्वारेंटाइन

locationचेन्नईPublished: May 12, 2020 07:09:55 pm

Submitted by:

MAGAN DARMOLA

चेन्नई-नई दिल्ली के बीच राजधानी एक्सप्रेस पूर्व आरक्षण की वजह से केवल दो दिन १४ और १६ मई को ही चलेगी, मुख्यमंत्री ईके पलनीस्वामी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को लिखा पत्र,

इस वजह से केवल इन 2 दिन चलेगी राजधानी एक्सप्रेस , स्टेशन पर यात्रियों को किया जाएगा क्वारेंटाइन

इस वजह से केवल इन 2 दिन चलेगी राजधानी एक्सप्रेस , स्टेशन पर यात्रियों को किया जाएगा क्वारेंटाइन

चेन्नई. मुख्यमंत्री ईके पलनीस्वामी ने स्पष्ट किया है कि चेन्नई-नई दिल्ली के बीच राजधानी एक्सप्रेस पूर्व आरक्षण की वजह से केवल दो दिन १४ और १६ मई को ही चलेगी। आधिकारिक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वीसी में हुई वार्ता में मांग रखी गई थी कि ३१ मई तक तमिलनाडु में सामान्य रेल और वायु सेवा को बहाल नहीं किया जाए।

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि १४ व १६ मई की अग्रिम बुकिंग कर दी गई है इसलिए केवल दो दिन चेन्नई से जोड़े की ट्रेन नई दिल्ली तक चलेगी। रेलवे के अनुसार राजधानी में अधिकतम ११०० यात्रियों को अनुमति दी गई है। एसी कोच होने की वजह से कोविड-१९ के संक्रमण का खतरा ज्यादा है।

यात्रियों की जिम्मेदारी रेलवे की

वक्तव्य में कहा गया है कि चेन्नई आने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर कोविड जांच की जाएगी। हजार से अधिक यात्रियों की तत्काल जांच की व्यवस्था नहीं हो सकती इसलिए रेलवे से कहा गया है कि स्टेशन उतरते ही इनको क्वारेंटाइन किया जाए। फिर राज्य की ओर से उनकी जांच तथा रिपोर्ट आने के बाद आगे की व्यवस्था की जाएगी। सीएम ने इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि चेन्नई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सामान्य ट्रेनों का संचालन नहीं किया जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो