scriptRajesh-Ramesh-Praveen-Chitravel-won-medals-19th Asian-Games | shining stars of india : एशियाई खेलों के चमकते सितारों का सम्मान,सरकारी नौकरी दिलवाने का किया आश्वासन | Patrika News

shining stars of india : एशियाई खेलों के चमकते सितारों का सम्मान,सरकारी नौकरी दिलवाने का किया आश्वासन

locationचेन्नईPublished: Oct 12, 2023 05:51:58 pm

Submitted by:

Naresh Dhawan

डीजी वैष्णव कॉलेज में 19वें एशियाई खेलों (Asian Games) में पदक जीतने वाले राजेश रमेश ,प्रवीण चित्रवेल का स्वागत हुआ, कॉलेज प्रबंधन ने कहा खेल को दी जा रही अहमियत, आगे की यात्रा में भी कॉलेज हरसंभव मदद करेगा| Rajesh Ramesh, Praveen Chitravel, who won medals in the 19th Asian Games, welcomed

shining stars of india : एशियाई खेलों के चमकते सितारों का  सम्मान,सरकारी नौकरी दिलवाने का किया आश्वासन
shining stars of india : एशियाई खेलों के चमकते सितारों का सम्मान,सरकारी नौकरी दिलवाने का किया आश्वासन

चेन्नई. चीन में आयोजित 19वें एशियाई खेलों (Asian Games) में पदक जीतने वाले द्वारकादास गोवर्धनदास वैष्णव महाविद्यालय के राजेश रमेश (पूर्व छात्र) और मौजूदा छात्र प्रवीण चित्रवेल का कॉलेज प्रांगण में गाजे-बाजे के साथ स्वागत हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपने ही कॉलेज में इस तरह के स्वागत की उनको शायद उम्मीद नहीं थी लेकिन जब दोनों ने अपने हुनर और कड़ी मेहनत से देश का नाम रोशन किया हो तो उनकी हौसला अफजाई तो बनती ही थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.