script

रजनीकांत की पार्टी से पहले आ सकता है उनके नाम और तस्वीर के ‘लोगो’ वाला टीवी चैनल

locationचेन्नईPublished: Dec 22, 2018 02:05:59 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीतिक पार्टी आने से पहले उनके द्वारा बनाया गया ‘फोरम’ एक टीवी चैनल शुरू करने में जुट गया है।

Rajinikanth,party,TV,Picture,Name,logo,

रजनीकांत की पार्टी से पहले आ सकता है उनके नाम और तस्वीर के ‘लोगो’ वाला टीवी चैनल

चेन्नई. सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीतिक पार्टी आने से पहले उनके द्वारा बनाया गया ‘फोरम’ एक टीवी चैनल शुरू करने में जुट गया है। अभिनेता ने चैनल के ‘लोगो’ में अपने नाम और तस्वीर का इस्तेमाल किए जाने में कोई आपत्ति नहीं होने की बात कही है। रजिस्ट्रार ऑफ ट्रेडमार्क को भेजे एक पत्र में रजनीकांत ने कहा है कि फोरम के प्रमुख ने ट्रेडमार्क के लिए जो आवेदन किया है, उस पर काम किया जाए और प्रस्तावित चैनल के ‘लोगो’ में उनके नाम और फोटो के इस्तेमाल पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। सोशल मीडिया पर इस पत्र के वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया। तमिल अभिनेता के नजदीकी सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी सत्यता की पुष्टि की। रजनी मक्कल मंडरम के प्रशासक वी एम सुधाकर ने ‘सुपरस्टार टीवी, रजनी टीवी, तलैवर टीवी’ ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। ‘कलैगनार टीवी’ के तहत हाल ही में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके ने अपने विचारों को फैलाने के लिए ‘न्यूज जे’ शुरू किया था। वहीं, विपक्षी डीएमके का ‘सन टीवी’ है, जिसका मालिक मारन परिवार है। पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की सहयोगी वी. के. शशिकला के रिश्तेदारों द्वारा ‘जया टीवी’ का प्रबंधन किया जाता था। गौरतलब है कि 68 वर्षीय अभिनेता रजनीकांत ने दिसंबर 2017 में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी।

ट्रेंडिंग वीडियो