चेन्नईPublished: Sep 21, 2023 09:03:15 pm
Naresh Dhawan
राजपुरोहित समाज ने शोभायात्रा और भक्ति जागरण के साथ गुरुदेव आत्मानंदजी महाराज के 100वें जन्मोत्सव का जश्न मनाया |
चेन्नई. राजपुरोहित समाज में शिक्षा एवं संस्कारों कि अलख जगाने वाले शिक्षा सारथी परम विभूषित संत श्री आत्मानंदजी सरस्वती महाराज कि उनके शिष्य एवं चेन्नई में चातुर्मास कर रहे दंडी स्वामी देवानंदजी सरस्वती महाराज के पावन सानिध्यता उनके 100 वें जन्मोत्सव को महानगर के साहुकारपेट क्षेत्र के समुद्र मुदली स्ट्रीट खेतेश्वर भवन में हर्षोल्लास के साथ जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ। जन्म शताब्दी समारोह को लेकर राजपुरोहित ट्रस्ट द्वारा सुबह गुरुदेव आत्मानंदजी महाराज के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुजा अर्चना कर खेतेश्वर भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई । इस कार्यक्रम में राजपुरोहित समाज के हजारों लोग शामिल हुए।