scriptTAMILNADU: परिवार के कल्याण के लिए रामदास ने की एआईएडीएमके के साथ गठबंधन: स्टालिन | Ramadoss ties up with AIADMK for family welfare: Stalin | Patrika News

TAMILNADU: परिवार के कल्याण के लिए रामदास ने की एआईएडीएमके के साथ गठबंधन: स्टालिन

locationचेन्नईPublished: Oct 20, 2019 07:38:46 pm

Submitted by:

Vishal Kesharwani

Ramadoss has tied up with the state’s ruling party AIADMK with the aim of promoting the welfare of his family.
पीएमके संस्थापक एस. रामदास ने अपने परिवार के कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही गत लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य की सत्तारूढ पार्टी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन किया

परिवार के कल्याण के लिए रामदास ने की एआईएडीएमके के साथ गठबंधन: स्टालिन
विल्लुपुरम. डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने आरोप लगाया है कि पीएमके संस्थापक एस. रामदास ने अपने परिवार के कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ही गत लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य की सत्तारूढ पार्टी एआईएडीएमके के साथ गठबंधन किया है, जो कि अवसरवादी है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा पीएमके को लोगों को यह बताना चाहिए कि उसने सत्ताधारी पार्टी के साथ खुद को कैसे खड़ा कर दिया, जबकि सरकार के खिलाफ पीएमके के युवा विंग के नेता अंबुमणि रामदास ने तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को एक याचिका सौंपी थी। राज्यपाल को सौंपे गए याचिका में अंबुमणि ने एआईएडीएमके सरकार के २४ प्रकार के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की सूची प्रदान की थी।
राजनीति छोड़ दूंगा

स्टालिन ने रामदास की टिप्पणी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुरासोली की इमारत पंचमी भूमि पर बनी हैं, को दोहराते हुए एक बार फिर से कहा कि अगर रामदास इसे साबित कर देते हैं तो राजनीति छोड़ दूंगा। डीएमके को कार्पोरेट कंपनी बुलाने को लेकर मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी की निंदा करते हुए स्टालिन ने कहा लोकसभा चुनाव ने यह साबित कर दिया है कि एआईएडीएमके राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि एक कार्पोरेट कंपनी है। एआईएडीएमके के नेतृत्व वाली शासन के दौरान भ्रष्टाचार और अपराध ज्यादा हो रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो