चेन्नई

56 पिछड़े वर्ग के निगम स्थापित करने को लेकर रामदास ने आंध्रप्रदेश के सीएम को दी बधाई

पीएमके संस्थापक एस. रामदास ने आंध्र प्रदेश के सीएम वाइएसआर जगनमोहन रेड्डी को 56 पिछड़े वर्ग के निगम स्थापित करने और इनका नेतृत्व करने वालों की सूची जारी करने को लेकर बधाई दी

चेन्नईOct 24, 2020 / 05:37 pm

Vishal Kesharwani

56 पिछड़े वर्ग के निगम स्थापित करने को लेकर रामदास ने आंध्रप्रदेश के सीएम को दी बधाई


चेन्नई. पीएमके संस्थापक एस. रामदास ने आंध्र प्रदेश के सीएम वाइएसआर जगनमोहन रेड्डी को 56 पिछड़े वर्ग के निगम स्थापित करने और इनका नेतृत्व करने वालों की सूची जारी करने को लेकर बधाई दी। सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने कहा ऐसी जानकारी मिली है कि प्रस्तावित 56 निगमों में 29 कार्पोरेशन का नेतृत्व महिलाएं करने वाली हैं और 13 जिलों का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक निगम के लिए 12 निदेशक नियुक्त किए गए हैं। सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए सही समय पर सही निर्णय लेने को लेकर मै आपको तहे दिल से बधाई देता हूं। इसकी सहायता से सामाजिक विकास सुनिश्चित होगा। रामदास ने कहा रेड्डी ने जाति को सामाजिक न्याय की नींव और राज्य के विकास के एक संकेतक के रूप में देखा है, जो कि सच्ची क्रांति है।

 

इसके माध्यम से रेड्डी आंध्र प्रदेश में सामाजिक न्याय के संरक्षक के रूप में उभरे हैं। इस बात के बाद मुझे आंध्र प्रदेश के अभिभावक ऑफ सोशल जस्टिस की उपाधि से सम्मानित करते हुए बहुत ही गर्व और खुशी हो रही है। रामदास ने आंध्र प्रदेश की उस घोषणा का भी स्वागत किया, जिसमें सरकार ने निगमों और अन्य उपायो के लिए कोष की सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी। इससे व्यक्तिगत लोगों को काफी हद तक सहायता मिलेगी। इसके अलावा आपने जो 2024 तक शराब मुक्त राज्य बनाने का नीतिगत निर्णय लिया है वह भी सराहनीय है। मुझे पूरा यकिन है कि इससे सामाजिक और आर्थिक विकास सुनिश्चित होगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.