scriptआरमुगसामी जांच आयोग का कार्यकाल ४ महीने बढ़ा | Ramugasamy inquiry commission extended by 4 months | Patrika News

आरमुगसामी जांच आयोग का कार्यकाल ४ महीने बढ़ा

locationचेन्नईPublished: Jun 26, 2019 01:34:47 pm

Submitted by:

shivali agrawal

– जयललिता की मृत्यु के कारण और परिस्थितियों की कर रहा जांच

news,Chennai,Tamilnadu,Special,Breaking,

आरमुगसामी जांच आयोग का कार्यकाल ४ महीने बढ़ा

चेन्नई. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय जे. जयललिता की मृत्यु के कारण और परिस्थितियों की पड़ताल के लिए गठित जस्टिस आरमुगसामी जांच आयोग का कार्यकाल ४ महीने बढ़ा दिया गया है।
जयललिता की मृत्यु पर जनता के संदेह को सबसे पहले उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने उठाया था। फिर मुख्यमंत्री एडपाड़ी के. पलनीस्वामी की सरकार ने सेवानिवृत्त जज आरमुगसामी की अध्यक्षता में जांच आयोग का २०१७ में गठन किया।
जांच आयोग के समक्ष अब तक सभी पक्षकार उपस्थित हो चुके हैं। आयोग और अपोलो अस्पताल के बीच भी काफी ठनी। अपोलो अस्पताल ने उसके चिकित्सकों से किए जा रहे सवालों पर हाईकोर्ट में अपील की।
शुरुआत में इस आयोग का कार्यकाल छह महीने था जो लगातार बढ़ाया गया। सोमवार को इसकी अवधि फिर समाप्त हो गई थी जिसे चार महीने और बढ़ा दिया गया। शुरुआत में इस आयोग का कार्यकाल छह महीने था जो लगातार बढ़ाया गया। सोमवार को इसकी अवधि फिर समाप्त हो गई थी जिसे चार महीने और बढ़ा दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो