scriptराहत भरी खबर: चेन्नई के दो जोन में कोरोना रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के पार | Recovery rate in Chennai now 85, two crossed 90 | Patrika News

राहत भरी खबर: चेन्नई के दो जोन में कोरोना रिकवरी रेट 90 प्रतिशत के पार

locationचेन्नईPublished: Jul 30, 2020 07:41:13 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– तैनाम्पेट में सबसे अधिक मृत्यु दर

Recovery rate in Chennai now 85, two crossed 90

Recovery rate in Chennai now 85, two crossed 90

चेन्नई.

कोरोना संक्रमण के मामले में भले ही राज्य में सबसे ज्यादा चेन्नई मेें हो लेकिन रिकवरी रेट में भी काफी बेहतर स्थिति में है। नगर निगम आंकड़ों के मुताबिक यहां का रिकवरी रेट 85 प्रतिशत है। चेन्नई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामले की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या लगभग लगभग करीब होने से रिकवरी दर बढ़कर 85 प्रतिशत हो गई।

अबतक कुल पॉजिटिव केस 98767 थे, जिनमें 83890 ठीक होकर घर जा चुके हैं। वर्तमान में सभी 15 जोन में मात्र 12752 कोविड-19 के एक्टिव केस हैं। अबतक यहां 2092 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को चेन्नई में 18 लोगों की मौत हो गई। चेन्नई का मृत्यु दर 2.13 प्रतिशत है।

चेन्नई के दो जोन मनली और तंडियारपेट में कोरोना महामारी से रिकवर होन की दर 91 प्रतिशत रही जबकि रायपुरम में कोरोना रिकवरी रेट 90 प्रतिशत रहा।

अंबत्तूर जोन में कोरोना रिकवरी रेट अन्य जोन की तुलना में सबसे कम 77 प्रतिशत है। इसके बाद केवल आलंदूर जोन में रिकवरी रेट 80 प्रतिशत है। अधिकारियों का कहना है कि अगले पांच दिन बाद यहां एक्टिव मामले घट जाएंगे।

तैनाम्पेट जोन में सबसे अधिक 317 संक्रमितों की मौत हुई है। यहां मृत्यु दर 2.98 प्रतिशत है। तिरुवत्तीयूर जोन में मृत्यु दर 3 प्रतिशत के करीब है। अभी यहां फिलहाल 105 लोगों की मौत हुई और मृत्यु दर 2.91 प्रतिशत है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो