पहले दिन माता का जागरण स्नेह मिलन समारोह चेन्नई प्रवासी एवं रेजड़ी-केजड़ी माता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश कुमार सांघी एवं उपाध्यक्ष इन्द्रराज बंसल ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन 13 अप्रेल को स्नेह मिलन समारोह, आमसभा, आरती, महाप्रसाद एवं माता का जागरण का आयोजन किया जाएगा। जागरण में प्रसिद्ध भजन मंडलियां भजनों की प्रस्तुति देंगी। दूसरे दिन 14 अप्रेल को मंगला आरती, चून्दड़ी, शोभायात्रा, कन्या प्रसाद एवं माता का भण्डारा का आयोजन किया जाएगा।
सरकारी स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ट्रस्ट काम करेगा महोत्सव के दौरान केजड़ा ग्राम की सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निशुल्क अध्ययन सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में ट्रस्ट काम करेगा। इसके साथ ही अन्य मानवता के सेवा कार्य में ट्रस्ट अपनी प्रमुख भूमिका निभाएगा। कोरोना काल के समय भी ट्रस्ट की ओर से काजड़ा में ग्रामीणों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाई गई थी। पिछले दिनों सरकारी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना भी ट्रस्ट की ओर से की गई थी। साथ ही स्कूलों में अन्य जरूरत की चीजें भी मुहैया करवाई गई।