चेन्नईPublished: Sep 21, 2023 03:37:34 pm
PURUSHOTTAM REDDY
कैब चालक राजकुमार को कुछ पल के लिए अपने 'राजकुमार' होने का एहसास करा दिया
चेन्नई.
तमिलनाडु के तुत्तुकुडी स्थित प्राइवेट बैंक से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। बैंक कब किसे गरीब और कब किसे अमीर बना दे कुछ नही पता। ऐसा ही एक मामला चेन्नई में देखने को मिला है, जहां पेशे से एक कैब चालक राजकुमार के बैंक अकाउंट में अचानक 9000 करोड़ रुपए आ गए और कैब चालक राजकुमार को कुछ पल के लिए अपने 'राजकुमार' होने का एहसास करा दिया लेकिन यह एहसास ज्यादा देर तक नहीं चल पाया और बैंक ने अपनी गलती सुधारी और उसके खाते से पैसे वापस ले लिए।