scriptप्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान | Respecting talented students | Patrika News

प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान

locationचेन्नईPublished: Mar 23, 2019 11:39:25 pm

साहुकारपेट स्थित सनातन धर्म विद्यालय परिसर में शनिवार को प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य…

Respecting talented students

Respecting talented students

चेन्नई।साहुकारपेट स्थित सनातन धर्म विद्यालय परिसर में शनिवार को प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा नेता बिंदु शर्मा थीं। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष हरीशचंद्र राजपुरोहित, उपाध्यक्ष शिवसिंह मौजूद थे। समारोह की शुरूआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई।इस दौरान अतिथियों ने दसवीं से बारहवीं तक के अव्वल विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया।

बारहवीं में पूजा के. राजपुरोहित ने प्रथम, हीना एन. देवड़ा ने द्वितीय एवं रितु परमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 11वीं में निकिता आर. ने प्रथम, खुशबू एम. ने द्वितीय तथा रवीना टी. को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार 10वीं में कनीसा ए. पहले, लक्ष्मी कुमारी दूसरे तथा जीनल कुमार तीसरे स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य एस. लता समेत भारी संख्या में शैक्षणिक, गैर-शैक्षणिक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।

जयधुरंधर मुनि का चातुर्मास वेपेरी में घोषित

जयगच्छीय जैन संत जयधुरंधर मुनि, जयकलश मुनि, जयपुरंदर मुनि एवं समणी प्रमुखा श्रीनिधि, श्रुतनिधि का चातुर्मास जय वाटिका मरलेचा गार्डन वेपेरी में होना निश्चित हो गया। जोधपुर में आयोजित होली चातुर्मास के अवसर पर आचार्य पाश्र्वचंद्र द्वारा इसकी घोषणा की गई। चातुर्मास का आयोजन श्री जयमल जैन श्रावक संघ तमिलनाडु के तत्वावधान में होने जा रहा है। जयमल जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र मरलेचा एवं मंत्री गौतम रुणवाल ने बताया चातुर्मास की सूचना से संघ में हर्ष की लहर छाई हुई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो