scriptपैदल चलने वालों के अनुकूल सड़कें बनाने की पहल | road | Patrika News

पैदल चलने वालों के अनुकूल सड़कें बनाने की पहल

locationचेन्नईPublished: Jul 08, 2021 07:22:32 pm

पैदल चलने वालों के अनुकूल सड़कें बनाने की पहल

road

road

तिरुचि. तिरुचि निगम ने केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘चुनौती के लिए सड़कों’ के लिए दो सड़कों की पहचान की है। पैदल चलने वालों के अनुकूल सड़कें बनाने की अखिल भारतीय चुनौती के लिए तिरुचि को 113 शहरों में से एक के रूप में चुना गया है। इस उद्देश्य के लिए छावनी में लॉसन रोड और करूर बाईपास का चयन किया गया है। लोगों को शहर की अन्य सड़कों पर पैदल चलने वालों और साइकिल चालकों के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करने के लिए एक बेंचमार्क मॉडल विकसित करने के अपने प्रस्तावों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
निगम आयुक्त एस शिवसुब्रमण्यन ने कहा, हम शहर को रहने योग्य बनाने और सार्वजनिक स्थान को बढ़ाने के लिए कम लागत और व्यापक समाधान की मांग करने वाले विभिन्न विशेषज्ञों और हितधारकों से नवीन विचारों का आह्वान करेंगे। जीतने वाले विचारों को पहचानी गई दो सड़कों में से प्रत्येक के लिए तीन नकद पुरस्कार मिलेंगे। प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार के लिए 75,000 रुपए और तृतीय पुरस्कार के लिए 50,000 रुपए की पेशकश की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो