कार गड्ढे में गिरने से 3 की मौत

Purushotham Reddy | Publish: Sep, 06 2018 09:02:54 PM (IST) Chennai, Tamil Nadu, India
दुर्घटना गुरुवार सुबह 2 बजे हुई।
तिरुचि.
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 45बी मदुरै तिरुचि सेक्शन में एक कार के सड़क किनारे गड्ढे में गिर जाने से उसमें सवार एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार घटना तवरनकुरिची के पास यागपुरम में हुई।
मृतकों की पहचान तिरुचि जिले के मण्यनपट्टी निवासी वेलैयन (65) उसकी पत्नी पेरियम्मल (58) और उसका रिश्तेदार मदुरै के वैगेकुलम का विासी जयरमन (33) के रूप में हुई है।
दुर्घटना गुरुवार सुबह 2 बजे हुई। जब वे लोग मण्यनपट्टी से वैगेकुलम जा रहे थे। जब गाड़ी यागपुरम के पास पहुंची, चालक जयरमन का गाड़ी पर से नियंत्रण हट गया जिससे वह सड़क किनारे लगे एक पत्थर से टकरा कर पास ही गड्ढे में जा गिरी। इस घटना में कार में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस की तफ्तीश जारी है।
अब पाइए अपने शहर ( Chennai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज