scriptRotary Club gave digital X-ray mammography unit | रोटरी क्लब ने दिया डिजिटल एक्स-रे मैमोग्राफी यूनिट | Patrika News

रोटरी क्लब ने दिया डिजिटल एक्स-रे मैमोग्राफी यूनिट

locationचेन्नईPublished: Aug 14, 2023 11:34:06 pm

Submitted by:

Santosh Tiwari

-रोटरी फाउंडेशन की ग्लोबल ग्रांट योजना के तहत प्रोजेक्ट शक्ति

रोटरी क्लब ने दिया डिजिटल एक्स-रे मैमोग्राफी यूनिट
रोटरी क्लब ने दिया डिजिटल एक्स-रे मैमोग्राफी यूनिट
चेन्नई.
रोटरी क्लब ऑफ मद्रास ईस्ट ने अंबत्तूर के सर इवान स्टेडफोर्ड अस्पताल को एक डिजिटल एक्स-रे मैमोग्राफी यूनिट समर्पित की। इस प्रोजेक्ट को प्रोजेक्ट शक्ति नाम दिया गया है। यह स्तन कैंसर की शुरुआत में ही पता लगा सकता है जिससे जान बचाई जा सकती है। प्रोजेक्ट शक्ति का कुल मूल्य लगभग 57 लाख रुपए है जिसे रोटरी क्लब ऑफ मद्रास ईस्ट और रोटरी क्लब ऑफ कैटाराक्वी किंग्स्टन के साथ-साथ रोटरी क्लब ऑफ कॉर्नवाल सनराइज, मेडिसिन हैट और स्लेफोर्ड द्वारा वित्त पोषित किया गया है। यह डिजिटल मैमोग्राफी एक्स रे यूनिट मुख्य अतिथि डॉ. राजशेखर के, निदेशक और सीएमओ, सर इवान स्टेडफोर्ड हॉस्पिटल और रवि रमन, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, द्वारा समर्पित की गई। रोटरी क्लब ऑफ मद्रास ईस्ट के अध्यक्ष बाबू कृष्णमूर्ति ने कहा, अस्पताल के लिए यह डिजिटल जांच उपकरण अंततः स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाकर मृत्यु दर को कम करेगा टीवी रामकुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। टीवी रामकुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.