scriptत्योहार पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस सतर्क : कोच में जांच, प्लेटफार्म पर भी निरीक्षण | RPF and State Railway Police alert over the festival | Patrika News
चेन्नई

त्योहार पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस सतर्क : कोच में जांच, प्लेटफार्म पर भी निरीक्षण

त्योहारों को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस सतर्क हो गई है, दक्षिण रेलवे के चेन्नई के आरपीएफ और जीआरपी ने स्टेशन पर निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से सभी प्लेटफार्म, पार्सलघर, आरक्षण, प्रतीक्षालय की भी जांच की गई।

चेन्नईOct 25, 2020 / 08:38 pm

MAGAN DARMOLA

त्योहार पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस सतर्क : कोच में जांच, प्लेटफार्म पर भी निरीक्षण

त्योहार पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस सतर्क : कोच में जांच, प्लेटफार्म पर भी निरीक्षण

चेन्नई. त्योहारों को देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस सतर्क हो गई है। कोई अनहोनी नहीं हो, इसके लिए डा. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में जांच की जा रही है। शनिवार को दक्षिण रेलवे के चेन्नई के आरपीएफ और जीआरपी ने स्टेशन पर निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से सभी प्लेटफार्म, पार्सलघर, आरक्षण, प्रतीक्षालय की भी जांच की गई।

सुरक्षा बलों ने प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन के कोचों में डॉग स्क्वॉड (श्वान दस्ते) के साथ यात्रियों के सामान की जांच की। इसी तरह स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का सामान भी जांचा गया। अधिकारियों ने रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों को हेल्पलाइन 182 के प्रति जागरूक किया। रेलवे पुलिस ने बताया कि हेल्पलाइन पर कॉल करते ही आरपीएफ के जवान कोच में पहुंच जाते हैं।

यात्रियों को संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर आरपीएफ को सूचित करने की बात भी कही। डा. एमजीआर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के आरपीएफ निरीक्षक शिवनेशन ने बताया कि अभी स्टेशन पर आरपीएफ मुस्तैदी से काम कर रही है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए त्योहारी सीजन में निरीक्षण जारी रहेगा।

Home / Chennai / त्योहार पर रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस सतर्क : कोच में जांच, प्लेटफार्म पर भी निरीक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो