scriptट्रेन से कटते-कटते बची युवती, आरपीएफ ने बचाई जान | RPF rescued women from crushing between wheel | Patrika News

ट्रेन से कटते-कटते बची युवती, आरपीएफ ने बचाई जान

locationचेन्नईPublished: Dec 11, 2018 02:47:22 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

 
चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सूझबूझ और तत्परता से रविवार को २४ वर्षीया युवती की जान बच गई।

women,rescued,wheel,crushing,

ट्रेन से कटते-कटते बची युवती, आरपीएफ ने बचाई जान

चेन्नई. चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के सूझबूझ और तत्परता से रविवार को २४ वर्षीया युवती की जान बच गई। आरपीएफ जवान संजीव कुमार की सूझबूझ से चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढऩे की कोशिश कर रही युवती एसके गुलजार की जान जाते-जाते बच गई। हालांकि गुलजार को कई चोटें आई हैं।
आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि यह घटना रविवार शाम 5 बजे प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर घटी। उस वक्त चेन्नई सेंट्रल से मेंगलूरु सेंट्रल को जाने वाली मेंगलोर एक्सप्रेस ट्रेन खुल रही थी। गुलजार ट्रेन में चढऩे के क्रम में फिसल गई और ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। गनीमत थी कि वहां मौजूद आरपीएफ जवान संजीव कुमार ने देख लिया और चीखते हुए स्लीपर कोच के यात्रियों को चेन खींचने को कहा। यात्रियों के चेन खींचने पर टे्रन रुक गई और संजीव कुमार ने दो लोगों की मदद से गुलजार को बाहर निकाला और चेन्नई सेंट्रल स्थित अपोलो मेडिकल सेंटर भिजवाया। युवती की कमर और पैर कई जगह छिल गए थे। एएसआई ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर पर हुई जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो