scriptDMK राज्यसभा सांसद RS Bharathi को एजी का नोटिस | RS MP bharathi issued notice by AG | Patrika News

DMK राज्यसभा सांसद RS Bharathi को एजी का नोटिस

locationचेन्नईPublished: May 29, 2020 08:11:36 pm

Submitted by:

P S VIJAY RAGHAVAN

– जजों पर टिप्पणी का मामला

DMK राज्यसभा सांसद RS Bharathi को एजी का नोटिस

DMK राज्यसभा सांसद RS Bharathi को एजी का नोटिस


चेन्नई. अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के जजों को लेकर डीएमके के संगठन सचिव व राज्यसभा सांसद आरएस भारती की कथित टिप्पणी पर अवमानना कार्रवाई शुरू करने की एक अधिवक्ता की अर्जी पर एडवोकेट जनरल ने जवाबी नोटिस जारी किया है। राज्यसभा सांसद को दो सप्ताह के भीतर इस सिलसिले में जवाब देना होगा।

इस बीच जस्टिस एम. निर्मल कुमार की कोर्ट आर. एस. भारती को निचली कोर्ट द्वारा दी गई जमानत रद्द करने संबंधी याचिका पर शनिवार को फैसला सुनाएगी।


ए. एंथोनी रॉय ने कहा कि १४ फरवरी को अंदरुनी बैठक में भारती ने कथित रूप से एससी-एसटी समुदाय खासकर इस वर्ग के मद्रास हाईकोर्ट के जजों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कीं। डीएमके नेता का कहना था कि एससी-एसटी समुदाय के जजों की नियुक्ति उनकी योग्यता की वजह से नहीं अपितु स्वर्गीय एम. करुणानिधि के प्रयासों का नतीजा रही।

यह दावा सरासर जजों की अर्हता व योग्यता पर सवाल है। भारती के उक्त कथन कोर्ट की अवमानना की धारा २ सी के तहत दण्डनीय है। एंथोनी ने एएजी विजय नारायण से अपील की कि आर. एस. भारती के खिलाफ अदालत की अवमानना की प्रक्रिया शुरू की जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो