scriptशशिकला ने एआईएडीएमके महासचिव के पद से हटाए जाने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया | Sasikala approaches Chennai court | Patrika News

शशिकला ने एआईएडीएमके महासचिव के पद से हटाए जाने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया

locationचेन्नईPublished: Feb 18, 2021 08:47:56 pm

शशिकला ने एआईएडीएमके महासचिव के पद से हटाए जाने पर अदालत का दरवाजा खटखटाया

Sasikala approaches Chennai court over her removal as AIADMK General Secretary

Sasikala approaches Chennai court over her removal as AIADMK General Secretary

चेन्नई. पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की सहयोगी वीके शशिकला को परप्पाना अग्रहारा जेल से रिहा किए जाने के बाद एआईएडीएमके के नियंत्रण के लिए अपने पहले बड़े प्रयास में 2017 में पार्टी के महासचिव पद से हटाने को न्यायालय में चुनौती दी है। मामले की सुनवाई 15 मार्च को होगी।
याचिकाकर्ता शशिकला और एएमएमके प्रमुख टीटीवी दिनकरण हैं। प्रेसीडियम अध्यक्ष ई मधुसूदनन, उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम, पूर्व मंत्री एस सेमलै और मुख्यमंत्री एडपाडी पलनीस्वामी को पार्टी बनाया गया है। शशिकला को आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार साल की कैद की सजा के बाद इसी साल 27 जनवरी को जेल से रिहा किया गया था। जेल से रिहा होने के बाद कुछ समय तक बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में रही।
वह 8 फरवरी को चेन्नई लौटी। इस दौरान उनकी अगवानी के लिए बेंगलुरु से चेन्नई तक रोड शो का आयोजन किया गया था। दिसंबर 2016 में जयललिता की मृत्यु के बाद एआईएडीएमके में खालीपन आ गया था। शशिकला को जनरल काउंसिल ने पार्टी का महासचिव चुना था। जब शशिकला को डीए मामले में दोषी ठहराया गया था, तो उन्होंने एडपाडी पलनीस्वामी को मुख्यमंत्री बना दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो