scriptगूंजे तेजाजी के जयकारे, दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक, कलशय़ात्रा से माहौल हुआ भक्तिमय | Patrika News
चेन्नई

गूंजे तेजाजी के जयकारे, दिखी राजस्थानी संस्कृति की झलक, कलशय़ात्रा से माहौल हुआ भक्तिमय

9 Photos
1 year ago
1/9

रोशनी में जगमग नवनिर्मित वीर तेजाजी मंदिर चेन्नई

2/9

सिर पर कलश लिए बालिकाएं, युवतियां व महिलाएं। चेन्नई में प्रतिष्ठा समारोह।

3/9

रथ पर लाभार्थी परिवार। चेन्नई वीर तेजाजी प्रतिष्ठा महोत्सव।

4/9

चेन्नई में वीर तेजाजी महाराज प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन निकाली कलश यात्रा के मौके पर गैर नृतकों की शानदार प्रस्तुति ने हर किसी का मन मोह लिया।

5/9

सिर पर कलश लिए राजस्थानी परिधान में जाट समाज की महिलाएं।

6/9

ज्योत मंदिर में प्रवेश कराते हुए। राजस्थान से तमिलनाडु ज्योत लाई गई है।

7/9

जाट समाज की नन्ही बालिकाओं में भी खूब जोश दिखा। वे भी कलश लेकर कलशयात्रा में शामिल हुई।

8/9

कलश यात्रा के बाद मंदिर में जाट समाज की महिलाएं व रोशनी से जगमग मंदिर परिसर।

9/9

जाट समाज के लोग परम्परागत वेशभूषा में नजर आए। समाज के लोगों ने सफेद धोती-कुर्त्ता व साफा पहन रखा था।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.