scriptसुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश- 4 माह में संपन्न कराए जाएं तमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव | SC Gives 4 Months To TNSEC To Complete Urban Local Body Polls In TN | Patrika News

सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश- 4 माह में संपन्न कराए जाएं तमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव

locationचेन्नईPublished: Sep 27, 2021 03:42:20 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमणा, न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति हीमा कोहली की बेंच ने स्थानीय निकाय चुनाव करवाने के लिए आयोग द्वारा समय बढ़ाने की मांग पर निर्देश जारी किया है।

सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश- 4 माह में संपन्न कराए जाएं तमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव

सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को आदेश- 4 माह में संपन्न कराए जाएं तमिलनाडु शहरी निकाय चुनाव

 

चेन्नई.

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग (TNSEC) को प्रदेश के स्थानीय शहरी निकायों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न करने के लिए 4 महीने का समय दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने अदालत से चुनाव प्रक्रिया को लेकर तैयारी करने के लिए अप्रैल 2022 तक की मोहलत मांगी थी।

मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमणा, न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति हीमा कोहली की बेंच ने स्थानीय निकाय चुनाव करवाने के लिए आयोग द्वारा समय बढ़ाने की मांग पर निर्देश जारी किया है।

वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन चुनाव आयोग द्वारा मोहलत मांगे जाने पर सहमत हुए। इस पर सीजेआई रमणा ने उनसे कहा कि विल्सन जी, आपने चुनाव के लिए याचिका दायर की थी, अब आप स्थगित कराना चाहते हैं।’ जवाब में पी विल्सन ने कहा कि स्थानीय निकायों के लिए सभी लोग चुनाव कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मई में बनी नई सरकार इसे जल्द से जल्द कराने के प्रयास में जुटी हुई है।

पी विल्सन ने कहा कि प्रदेश में 600 से अधिक स्थानीय शहरी निकाय हैं। उन्होंने कहा कि उनकी याचिका परिसीमन में देरी और 9 नए जिलों के स्थानीय निकायों में चुनाव कराने को लेकर थी। उन्होंने कहा कि उनकी याचिका का मकसद पूरा हो गया।

इससे पहले पिछली सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने अदालत से कहा था कि 9 नए जिलों में स्थानीय निकाय चुनावों की प्रक्रिया 12 अक्टूबर तक संपन्न हो जाएगी। आयोग ने यह भी कहा था कि कोरोना वायरस की स्थिति के मद्देनजऱ राज्य के शहरी निकायों में चुनाव कराने की तैयारियों के लिए कुछ महीनों की आवश्यकता है।

तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग ने 13 सितम्बर को घोषणा की थी कि राज्य के 9 जिलों में 27,000 से अधिक पदों पर ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनाव दो चरणों में अक्टूबर में होंगे। नवगठित चंगलपेट, तेनकाशी और कल्लाकुरिची जिलों सहित 9 जिलों के लिए दो चरणों में मतदान 6 और 9 अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 12 अक्टूबर को होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो