चेन्नई

डीएमके की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

– 11 विधायक की अयोग्यता मामले में

चेन्नईJul 08, 2020 / 08:33 pm

PURUSHOTTAM REDDY

चेन्नई. तमिलनाडु में 11 एआईएडीएमके विधायकों की अयोग्यता के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने डीएमके की याचिका पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। गौरतलब है कि डीएमके ने सुप्रीम कोर्ट में तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और एआईएडीएमके विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए याचिका दायर की है।

इन सभी ने 2017 के विश्वासमत में मुख्यमंत्री ई. पलनीस्वामी के खिलाफ मतदान किया था। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और AIADMK के 10 विधायकों को नोटिस जारी किया। विधानसभा स्पीकर को भी नोटिस जारी किया गया है।

मामले की सुनवाई चार हफ्ते बाद होगी। इस साल फरवरी में शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट को सूचित किए जाने के बाद इसी मुद्दे पर डीएमके की याचिका का निपटारा कर दिया था कि स्पीकर ने डीएमके की याचिका पर 11 विधायकों को अयोग्य ठहराने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अब अपनी नई याचिका में डीएमके ने कहा कि उसकी याचिका पिछले तीन वर्षों से स्पीकर के पास लंबित है और स्पीकर ने कोई कार्रवाई नहीं की है और वह फिर से शीर्ष अदालत का रुख करने को मजबूर हुए हैं।

Home / Chennai / डीएमके की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.