scriptलंबे अंतराल के बाद पुदुचेरी में स्कूलें खुली | Schools reopen in Pondy | Patrika News
चेन्नई

लंबे अंतराल के बाद पुदुचेरी में स्कूलें खुली

कोरोना के प्रसार को देखते हुए गत मार्च से बंद चल रहे स्कूलों को सभी आवश्यक सुरक्षा और विभिन्न प्रतिबंधों के साथ गुरुवार से खोल दिया गया

चेन्नईOct 08, 2020 / 05:34 pm

Vishal Kesharwani

लंबे अंतराल के बाद पुदुचेरी में स्कूलें खुली

लंबे अंतराल के बाद पुदुचेरी में स्कूलें खुली


पुदुचेरी. कोरोना के प्रसार को देखते हुए गत मार्च से बंद चल रहे स्कूलों को सभी आवश्यक सुरक्षा और विभिन्न प्रतिबंधों के साथ गुरुवार से खोल दिया गया। पुदुचेरी सरकार ने शिक्षण संस्थानों को चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने की अनुमति दी थी। स्थिति को देखते हुए केंद्र शासित प्रदेश ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को शिक्षकों से गाइडेंस लेने के लिए स्वैच्छिक आधार पर अपने संस्थानों का दौरा करने की अनुमति देने का निर्णय लिया था, जिसमें कंटेनमेंट जोन से बाहर स्थित इलाकों के विद्यार्थियों के काउंसलिंग और अन्य संबंधित कार्य शामिल थे।

 

ऐसी जानकारी मिली है कि 12 अक्टूबर से कक्षाओं की शुरूआत होगी, जिसमें सबसे पहले दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों और उसके बाद 9 और 11वीं के विद्यार्थियों की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इन कक्षाओं के संचालन के लिए स्कूल वैकल्पिक दिनों में भी संचालित होगी। एक अधिकारी ने बताया कि स्कूलों का संचालन पांच दिनों के बजाय छह दिन किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो